गुजरात विधायक व दलित नेता जिग्नेश मेवानी को राजस्थान पुलिस द्वारा जयपुर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है।
जिग्नेश 15 अप्रैल को बाबा साहिब भीम राव अम्बेडकर के 127 वी जयंती समारोह में भाग लेने मेड़ता रोड, नागौर जा रहे थे। इस आयोजन में जिग्नेश मेवानी सहित अन्य दलित, युवा नेताओं को भीआमंत्रित किया गया था। इस सभा की स्वीकृत आयोजन समिति को प्रशासन ने दे दी थी, उसके बाद ही जिग्नेश मेवानी जयपुर पहुंचे थे। जयपुर एअरपोर्ट से बाहर निकलते ही उन्हें जवाहर नगर थाना पुलिस ने कागज़ थमा दिया गया कि वे मेड़ता रोड नही जा सकते। उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया और जयपुर शहर में भी जाने की अनुमति नहीं दी गई।
टीम राजस्थान के धंर्मेन्द्र जाटव का कहना है कि जिग्नेश एक जन प्रतीनिधि हैं, MLA हैं, उन्हें उस तरह पकड़ कर पाबंद करना, जसिपुर नागौर ज़िला नही जाने देना, अन्याय और भेदभाव पूर्ण कार्यवाही है। साथ ही उनके संवैधानिक अधिकाँरों का हनन है। क्या आपातकाल घोषित हो चुका है!