काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की एक अदालत ने अभिनेता सलमान खान को दोषी करार दिया है. अदालत ने अन्य आरोपितों – अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, सोनाली बेंद्र और नीलम – को बरी कर दिया है. इस मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद बीती 28 मार्च को अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
सरकारी वकील सलमान ख़ान के लिए 6 साल जेल की मांग कर रहे हैं!
वही सलमान के वकील कह रहे हैं कि उन्हें कम से कम सज़ा दी जाए!
#BlackbuckPoaching: #SalmanKhan convicted, others acquitted#SalmanVerdict #SalmanKhan
Read @ANI Story | https://t.co/90ZgupBLqy pic.twitter.com/YsnKaOHW6v
— ANI Digital (@ani_digital) April 5, 2018
अगर इससे कम सज़ा मिलती है तो सलमान को इसी कोर्ट से बेल मिल सकती है!
अभी सज़ा पर बहस हो रही है
ये मामला 1994 का है जब इन पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था!
अब देखते हैं सलमान को कितने साल की जेल होगी!