राजस्थान विधानसभा में बीजेपी MLA ने कांग्रेस MLA रफीक खान को कहा ‘पाकिस्तानी’

जयपुर। जयपुर। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को दो विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। यह मामला तब बढ़ गया जब भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन कांग्रेस विधायक और मुख्य सचेतक रफीक खान को बार-बार ‘पाकिस्तानी’ कहा। इस टिप्पणी पर कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में कड़ा विरोध जताया।

जयपुर की सिविल लाइंस विधानसभा से विधायक गोपाल शर्मा ने जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रफीक खान के खिलाफ यह आपत्तिजनक टिप्पणी उस समय की जब रफीक खान कांग्रेस और बीजेपी सरकारों की तुलना कर रहे थे। कांग्रेस विधायक खान ने एक मौके पर गोपाल शर्मा का अप्रत्यक्ष संदर्भ दिया और अध्यक्ष से उन्हें कुछ ज्ञान देने के लिए कहा। उन्होंने एक शेर पढ़ा ‘जो खानदानी रईस हैं, मिजाज रखते हैं नरम अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई नई है।’

इस पर बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने बीच में खड़े होकर ‘पाकिस्तानी-पाकिस्तानी’ कहना शुरू किया। इस पर कांगेस ने भी जमकर हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए इसे सदन की कार्रवाई से हटाने की मांग की। 

विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने कहा, “यह क्या है? मज़ाक बना रखा है इस आदमी ने। एक आदमी जो चाहता है वह कहता है। गोपाल जी यह अच्छी बात नहीं है आप बार बार ऐसे शब्द बोल रहे हो, आप सदन को क्या बनाना चाह रहे हो?, संसदीय कार्य मंत्री महोदय यह क्या मतलब है, यह इंसान क्या जो मर्जी आए वो कहेगा?” जूली ने कहा कि इस तरह से किसी के सम्मान और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना गलत है। 

विधानसभा में रफीक खान ने गोपाल शर्मा के कटाक्ष का जवाब शायरी के साथ दिया, “उनका जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए- सियासत जानें, मेरा पैगाम मोहब्बत है जहां तक ​​पहुंचें।”

इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने गोपाल शर्मा को जाकर शांत करवाया। इधर, तब से राजस्थान की सियासत में इस घटनाक्रम से जमकर हलचल मची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *