भीलवाड़ा : राष्ट्रीय अध्यक्ष एम. के. फैजी की गिरफ्तारी के विरोध में SDPI ने किया प्रदर्शन

भीलवाड़ा। बुधवार को एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.के. फैजी की गिरफ्तारी के विरोध में भीलवाड़ा शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया भीलवाड़ा जिला कमेटी की तरफ से एक विरोध प्रदर्शन रखा गया ।

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष शब्बीर कुरेशी में बताया कि मंगलवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.के. फैजी को मनी लांड्रिंग के एक झूठे आरोप के तहत ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया, जब की यहां गौरतलब बात यह है कि कोर्ट द्वारा सबूतों की कमी के चलते इस मामले को पहले ही कमजोर कह दिया गया था और राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.के. फैजी भी स्वयं इस मामले में कोर्ट के साथ पूरा सहयोग कर रहे थे और जरूरी कागजात लेकर कोर्ट ही जा रहे थे, तभी उन्हें रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया ।

आगे बात करते हुवे शब्बीर कुरैशी ने कहा कि असल में यह सारी कार्यवाही बीजेपी के इशारों पर हो रही है, क्योंकि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने बीजेपी सरकार द्वारा लाये गए वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ देशभर में जबरदस्त आंदोलन छेड़ रखा है, जिससे भाजपा सरकार की नींद उड़ी हुई है, उसी के तहत एक राजनीतिक प्रतिशोध के चलते हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है ।

इसी मौके पर स्टेट कमेटी मेंबर अब्दुल रज्जाक अंसारी एवं वार्ड नंबर 49 से पार्षद सलीम अंसारी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि जब तक एम.के. फैजी साहब की रिहाई सुनिश्चित नहीं हो जाती ,सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का विरोध प्रदर्शन पूरे देश में जारी रहेगा, हम उम्मीद करते है कि जल्द ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बेगुनाह साबित होकर जेल से बाहर आएंगे ।

इस मौके पर एसडीपीआई जिला महासचिव इकबाल मंसूरी, जिला महासचिव उमर डबगर, जिला सचिव सलीम मंसूरी,कोषाध्यक्ष अनवर मंसूरी,जिला कमेटी मेंबर जाकिर मंसूरी,सिकन्दर अली नीलगर,इमरान देशवाली, विधानसभा सचिव आसिफ अंसारी,उपाध्यक्ष खूबेब अंसारी, कोषाध्यक्ष अबरार अंसारी, पूर्व एसडीपीआई विधानसभा प्रत्याशी अब्दुल सलाम अंसारी, नगर कमेटी अध्यक्ष आबिद हुसैन शेख , सोशल एक्टिविस्ट भूरा खान सहित कई कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *