
चूरू। चूरू जिला मुख्यालय पर उस्मानाबाद कॉलोनी में स्थित सामुदायिक भवन में मौलाना अबुल कलाम आजाद शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित राजकीय सेवा की तैयारी हेतु लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चूरू शहर इमाम पीर सैयद मोहम्मद अनवार नदीम उल कादरी ने की। मुख्य अतिथि वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर खानू खां बुधवली रहे। कार्यक्रम का आगाज शहर काजी मौलाना अहमद साहब ने कुरान की आयत पढ़कर किया।डॉक्टर एफ एच गौरी, हिदायत खान दिलावरखानी, सेवानिवृत एडिशनल एसपी अयुब खां, नियाज़ खान, मुंशी खां चानदखानी, असगर खां जोइया व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चूरू अनीस खान ने संबोधित किया।
डॉ. खानू खान ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा समाज में जागृति का उत्तम ही नहीं सर्वोत्तम साधन है। विशेषकर बालिका शिक्षा परिवार को संयोजित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

शहर इमाम चूरू ने गांव और शहर को एक साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। ग्रामीण आबादी को और अधिक संसाधन उपलब्ध करवा कर आगे बढ़ाया जा सकता है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीस खां ने प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना ( पि एम जे के वाई) के अंतर्गत संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
ज्ञातव्य है कि चूरू शहर के उस्मानाबाद कॉलोनी में सामाजिक और राजकीय पोषण से चार मंजिला सामुदायिक भवन मय लाइब्रेरी, गेस्ट हाउस एवं छात्रों के लिए आवास के लिए चार मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है। शमशेर भालू खां ने कहा कि जल्द यहां आर ए एस एवं आर जे एस की तैयारी हेतु कोचिंग आरंभ की जायेगी। कार्यक्रम मे संस्था अध्यक्ष आजम अली खां पीथीसर ने बताया कि लाइब्रेरी में पानी, बिजली और वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। इस भवन के निर्माण हेतु समाज के दानदाताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी दान दाताओं का माला पहना कर स्वागत किया गया। लाइब्रेरी का उद्घाटन अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। और इमाम द्वारा दुआ की गई। अतिथियों का संस्था सदस्यों द्वारा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच जंगशेर खा जैनाण पितीसर, सरपंच मजीद खान राणासर ,बसीर खान आशलु, जाकिर खान के के,पार्षद शाहरुख खान, पार्षद अजीज खान, पार्षद ,असलम खान मोयल, भंवरु खान पूर्व डीईओ, आरिफ खान एबीएस, रमजान खान जोईया,सलामुद्दीन खा पटवारी, आबिद खान मोयल, इलियास खान झारिया ,अब्बास खान, इनायत खान ,मैनुद्दीन खान,अनवर खान ,रिजवान खान, शेरखान सेहजूसर ,सैयद आरिफ कमाल, तौफीक खान, मुंशी खान चायल,सलीम शेख, इमरान भाटी, हारून रशीद लुहार ,आदि ग्रामीण क्षेत्र से सहजूसर ,पितीसर,झारिया, राणासर, आसलु, से ग्रामवासी यों ने शिरकत की। ओर मौलाना अबुल कलाम आजाद संस्थान और युवा कामखानी वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों ने सहयोग किया आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव मोहम्मद अली पठान व शमशेर खान ने संयुक्त रूप से किया।