माननीय मुख्यमंत्री
वसुंधराराजे जी,
मैं हसन मोहम्मद खान भाजपा ज़िला संयोजक IT विभाग टोंक
आपसे निवेदन करता हूँ कि मेरा IT संयोजक पद से इस्तीफा स्वीकार करे
कारण इस प्रकार है
मैं महारानी श्रीमति #वसुंधराराजे जी से आग्रह करूगा की वो अपने जनप्रतिनिधियो को सम्भाले नही तो मुस्लिम समाज जो आपको देखकर वोट देता है वह भी कही न दे
क्यूकि सभी समाज जिसमें विशेषकर ( मुस्लिम ) समाज भी शामिल है यह विश्वास करता है ओर यह मानता है की वसुंधरा राजे सांप्रदायिक सोच के लोगों को पसंद नहीं करती इसी विश्वास पर मुस्लिम समाज ने जो कुछ भी वोट दिये ओर जो वोट हम मांगते हैं वह भी चेहरा आपका होता है पर आज कल आपके विधायक बार-बार आपके हमारे विश्वास को चकनाचूर कर शहर का सामाजिक सद्भाव , अमन चैन को बिगाड़ रहे हैं इस स्थिति में हम किस प्रकार मुस्लिम समाज में वोट मांगे
शहर के वातावरण को बार-बार हिंदू मुस्लिम के नाम पर बाटा जा रहा है बार बार मुस्लिम विरोधी नारे लगवा कर हमारे ही सरकार के कुछ जनप्रतिनिधि हिंदू मुस्लिम के नाम पर लोगों को बांटना चाहते हैं जो कि किसी भी कीमत पर अब किसी भी समाज को बर्दाश नहीं हो रहा है
या तो सरकार और पार्टी तय कर दे की हमें मुस्लिमो वोटो आवश्यकता नहीं है तो हम मेहनत भी नही करे लोगों पार्टी से जोड़ने की या इस प्रकार की बाते करने वालो पर लगाम लगाए
मुझे ओर मेरे समाज को वसुंधरा राजे जी आप पर पुरा विश्वास है कि आप बहुत बड़ी सोच रखने वाली एक महान नेता है जिसका राजस्थान मै कोई सानी नहीं है कुछ चन्द लोग जो कि आपकी विचारधारा से सहमत नहीं है वह नहीं चाहते कि जब पार्टी दुबारा सत्ता वापसी करे तब नेतृत्व आपके पास हो आपकी 36 की 36 क़ोमो को साथ लेकर चलने की सोच कुछ लोगो को चुभती है पर उनहे यह नही पता कि यही शक्ति है जिसके कारण जनता का आपके प्रति लगाव है ओर यही सोच आपको राजस्थान की महान नेता बनाती है
हमारे विधायक श्री अजीत सिंह मेहता के साथ खड़े होकर कुछ लोग मुस्लिम विरोधी नारे लगाते हैं
टोपी वाला भी बोलेगा जय श्री राम जय श्री राम
हिंदुस्तान में रहना है तो जय श्री राम कहना है हिंदुस्तान में रहना होगा वंदेमातरम कहना होगा
यहा मै उन बांटने वाले नेताओ से कहना चहुँगा
टोपी वाला क्यू बोलेगा बिल्कुल नहीं बोलेगा
वो अपने धर्म पर है ओर हमेशा रहेगा
ओर बहुत से ऐसे नारे जिसे कोई समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता
इसके बाद रैली में ही चल रहे एक व्यक्ति ने सुनियोजित तरीके से रैली पर पत्थर फेंका और उसके बाद एक व्यक्ति भीड़ को लेकर बागा और शाही जामा मस्जिद पर पथराव शुरू कर दिया
फ़िर दोनो ओर से पथराव होने लगा अगर पुलिस स्थिति को नहीं संभालती और ना जाने कितने लोग इस कत्लेआम और आगजनी के हवाले हो जाते
SP #योगेश जी दाधीच ASP #अवनीश जी के कारण इतनी जल्दी स्थिति पर काबू पा लिया गया साथ ही मैं सभी सामाज की ओर से आपके #पुलिसप्रशासन को बधाई देता हूँ आभार व्यक्त करता हूँ
क्या साबित करना है विधायक जी को ज्यादा हितेषी है कोन है हिंदूओ का इसी वजह से इतने लोगो को आग के मुह झोक दिया
मैं हर धर्म हर समाज की इज्ज़त करता हूँ हमारे लिए हर धर्म के त्यौहार बाइज़े इज्जत है यहा मै कहना चहुँगा कि
किसी धर्म की, समाज की, बेइज्जती करके ना कोई ऊपर उठा है ना ही उठेगा
ये वीडियो भी देखें-
मैं मेरे हिंदू मुस्लिम भाईयो से कहना चहता हूँ किसी भी नेता के भेहकावे ना आये
क्यूकि इनका मक़्सद तो हल हो जाता है ओर पिसता कार्यकर्ता ओर आम जनता है
क्या आपने देखा कभी किसी नेता का कुछ बिगड़ा
कभी किसी नेता का सर फ़ुटा किसी नेता पर मुकदमा दर्ज हुआ ओर हुआ तो जैल गया
नहीं न तो मेरे हिंदू मुस्लिम भाईयो समझो इनकी चालो को
बड़ी बड़ी गाडीयो मे आकर भड़काऊ भाषण देकर निकल जाते है ओर आपसी प्यार मे दरार डाल जाते है
मेरी इन बातो से किसी को चोट पहूची हैं तो मै सभी से माफ़ी मँगता हूँ
पार्टी जिम्मेदार कार्यकर्ता के नाते और एक अच्छे शहरी के नाते सही स्थिति से अवगत कराना मेरी जिम्मेदारी है!