भारतीय जनसंचार संस्थान एलुमनाई एसोशिएशन के राजस्थान चैप्टर का सालाना कनेक्शन शनिवार 5 मार्च को होटल क्लार्क्स आमेर में हुआ।
मीट में दैनिक भास्कर के नेशनल एडिटर लक्ष्मी प्रसाद पंत, मुख्यमंत्री OSD अनुराग बाजपेई, यूनिसेफ में कम्युनिकेशन हेड अंकुश सिंह व राजस्थान के अलग- अलग मीडिया और अन्य संस्थान और पदों पर काम कर रहे पत्रकारों ने हिस्सा लिया। साथ ही पर्यटन विभाग के डायरेक्टर निशांत जैन, DIPR के कमिश्नर पुरुषोत्तम शर्मा और डाटा ग्रुप ऑफ इंफोसिस के एमडी डॉ अजय डाटा भी शामिल हुए।
इस दौरान चैप्टर की नई कार्यकारिणी बनाई गई। इसमें अध्यक्ष सचिन सैनी, उपाध्यक्ष रतन सिंह शेखावत और अंकुश सिंह, महासचिव राम सिंह, सचिव ऋषभ शर्मा और किरण कुमारी किंडो और माधव शर्मा को कॉर्डिनेटर चुना गया।
इस दौरान IAS निशांत जैन ने कहा कि वे IIMC से नहीं हैं, लेकिन परिवार में उस कॉलेज से पढ़े हैं। IIMC ने पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया हैं। अगर यह संस्थान नहीं होता तो आज भारत की पत्रकारिता कहां होती? मीट में तय किया गया कि चैप्टर के लोग हर 3 माह में एक बार जरूर मिलेंगे।
पत्रकारिता का किला मजबूत रहेगा
भास्कर के नेशनल एडिटर लक्ष्मीप्रसाद पंत ने कहा कि बदलते हुए परिवेश में मीडिया कर्मियों के सामने बड़ी चुनौतियां आ गई है। कई तरह की बाधाओं का सामना करन पड़ रहा है। पत्रकार से पहले सूचना पाठकों के पास पहुंच जाती है। ऐसे में पत्रकारों की चुनौती और ज्यादा बढ़ गई है।
पंत ने कहा कि बड़े-बड़े तूफान भी पत्रकारिता का किला ढहा नहीं पाएंगे। पत्रकारिता का किला हमेशा मजबूत रहेगा। क्योंकि पत्रकारिता के किला में खिड़कियां बहुत है। पंत ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में विश्वनीयता बनाएं रखना बड़ी चुनौती है। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम मे