“स्वस्थ नागरिक स्वस्थ राष्ट्र’’ के नारे के साथ शुरू हुआ PFI का राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान


जयपुर। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत इस बार जयपुर से की है। ‘‘स्वस्थ नागरिक स्वस्थ राष्ट्र’’ के नारे के साथ आयोजित इस कार्यक्रम को हवा महल से स्वास्थ्य जागरूकता दौड़ को महापौर मुनेश गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया।

इसके बाद यह मैराथन दौड़ चार दरवाजा स्थित महिला पार्क में पहुंची और वहां स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मार्शल आर्ट, योगा और व्यायाम का प्रदर्शन किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद साकिब ने कहा कि हमारे देश को मजबूत बनाने के लिए यहां के प्रत्येक नागरिक का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है।उन्होंने कहा कि अपना बचाव करने के लिए, जरूरत पड़ने पर दौड़ कर कही पहुंचने के लिए आपका स्वस्थ होना जरूरी है।

जयपुर में तेजी से बढ़ते हुए नशे के बारे में प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के नागरिकों की जिम्मेदारी है कि इसके खिलाफ गली-गली में लोगों को जागरूक किया जाए और इससे लड़ा जाए और इसमें प्रशासन का पूरा सहयोग लिया जाए।

जयपुर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे लईक हसन नकवी ने बताया कि नशा कोई सा भी हो चाहे वो गुटखा, बीड़ी, तंबाकू और शराब का ही हो जो कि अपराध की श्रेणी में नहीं आता है लेकिन स्वास्थ्य के हिसाब से बेहद खतरनाक है और उन्होंने कई लोगों को इसके गंभीर परिणाम भुगतते देखा है।

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय सचिव यास्मीन फारूकी ने कहा कि पॉपुलर फ्रंट को देश में हर अच्छा काम करने के लिए जाना जाता है और यह काम स्वास्थ्य के लिए जागरूकता का है बहुत ही सराहनीय हैं। मैं इनको मुबारकबाद देती हूं और प्रशासन से अपील करती हूं कि जन जागरूकता और जन कल्याण के लिए कार्य कर रही संस्था पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को पूरा सहयोग करें और उनकी हौसला अफजाई करें। उन्होंने महिलाओं को भी अपनी रक्षा के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत मार्शल आर्ट सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।

जमीअत उलमा हिंद जयपुर के अध्यक्ष मुफ्ती अखलाक उर रहमान कासमी ने कहा कि इस्लाम में स्वास्थ्य को बहुत अहमियत दी गई है और अल्लाह के पैगंबर ने एक स्वस्थ आदमी को कमजोर आदमी से ज्यादा पसंद फरमाया। उन्होंने कहा कि अगर समाज में नशा साजिशन फैलाया जा रहा है तो पूरे समाज को इससे मिलकर लड़ना होगा और उसकी सबसे ज्यादा जिम्मेदारी मस्जिद के इमामों की हैं।

कार्यक्रम में नेशनल वुमन फ्रंट की प्रदेश अध्यक्ष वाजिदा परवीन, ऑल इंडिया इमाम काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मुर्तजा जावेद, एसडीपीआई के प्रदेश सचिव डॉक्टर साहबउद्दीन ने भी शिरकत की।

पॉपुलर फ्रंट के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान ने आए हुए लोगों, मेहमानों और प्रशासन को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया गया जिसमें मीडिया को इस अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संगठन के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाकिब, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ व सचिव ताज मोहम्मद ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *