शहर को भिक्षावृृत्ति मुक्त बनाने हेतु समझाईश अभियान
जयपुर 13 अगस्त । मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2019-20 की पालना के अनुसार जयपुर शहर को भिक्षावृृत्ति मुक्त बनाने हेतु विभाग की और से दिनांक 6 अगस्त से 13 अगस्त 2021 तक विशेष अभियान चलाया गया।
डॉ. समित शर्मा, शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि पुलिस विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जयपुर के 25 प्रमुख चौराहों पर भिखारियों को भिक्षावृृत्ति छोडने हेतु समझाया गया तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा से जुडने के लिए प्रेरित किया गया। अभियान के दौरान कुल 1448 भिक्षुकों की समझाईश का कार्य किया गया।