राजस्थान देश में करोना संक्रमण के मामलों में दसवें स्थान पर है राजस्थान में हर रोज़ लगभग 15 हज़ार नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पहचान की जा रही है और अब तक 5 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान गई है !
इस समय देश में सबसे अधिक संकट ऑक्सीजन का है और साथ ही यह संकट भी है कि किस अस्पताल में कितने बेड ख़ाली है !
राजस्थान सरकार ने एक वेब पोर्टल जारी किया है यह वेब पोर्टल राजस्थान में अस्पतालों में ख़ाली हमें बेड की सूचन देगा !
लोगों को इस बात के लिए काफ़ी जद्दोजहद करनी पड़ रही थी की किस अस्पताल में कितने बेड ख़ाली हैं इसके लिए अब सरकार ने सीधे ही ऑनलाइन लाइव जानकारी उपलब्ध कराने का काम किया है!
यह जानकारीआप निम्न वेबसाइट पर क्लिक करके देख सकते हैं
covidinfo.rajasthan.Gov.in