सुजानगढ़ (चूरू) जनसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि,
यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है राजस्थान के विकास के लिए, राजस्थान के गरीबों का, किसानों का, दलितों का, पिछड़ों का, 36 कौम का…. उनके हितों की रक्षा करने के लिए…जो हमने विकास किया है उसके नाम पर वोट मांगने आए हैं!
यह बीजेपी के नेता आप को गुमराह करेंगे आकर के, मीटिंग करेंगे, इतना पैसा उनके पास में है धन बल के आधार पर वो चुनाव जीतना चाहते हैं। आप लोगों को करारा जवाब देना है यही मेरी आपसे अपील रहेगी।
मैं आपसे पुनः कहना चाहूंगा कि आप निश्चिंत रहें हम लोग कोई कमी नहीं रखेंगे आगे भी काम करने में, जो वादे किए वह भी और जो आप सुझाव देंगे वह भी हम मानेंगे और जमकर के आपकी सेवा करेंगे।