लंबे इंतज़ार और सियासी उठापटक के बाद आखिरकार राजस्थान में कांग्रेस ने अपने पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी अशोक गहलोत और सचिन पायलट ख़ेमे से दोनों को बराबर जगह दी गई है !
काफ़ी सोच विचार के बाद जारी की गई है सूची राजस्थान में सियासी टकराव को ख़त्म करने की दिशा में क़दम बताया जा रहा है इसमें कुल 7 उपाध्यक्ष 8 महासचिव और 24 सचिवों की सूची जारी की गई है