कांग्रेस ने जयपुर हैरिटेज नगर निगम से मुनेश गुर्जर को महापौर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। जयपुर हैरिटेज नगर निगम से महापौर पद के उम्मीदवार की घोषणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने की है।
जयपुर हेरिटेज नगर निगम से अल्पसंख्यक समुदाय से उम्मीदवार बनाने की मांग उठ रही थी. इस बार कांग्रेस के सबसे ज्यादा प्रत्याशी अल्पसंख्यक समुदाय से ही वार्ड पार्षद बने हैं.
राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसंत हरियाणा का कहना है कि इस बार जयपुर हेरिटेज नगर निगम से 31 मुस्लिम प्रत्याशी वार्ड पार्षद का चुनाव जीते हैं, इसलिए नगर निगम का महापौर भी अल्प संख्यक समुदाय से ही बनाया जाना चाहिए।
समाजसेवी शाहिद खान और बाबू भाई फ्रीज वाला ने भी विडियो जारी कर कांग्रेस सरकार से माँग की थी कि हैरीटेज जोन में मुस्लिम को मेयर और डिप्टी मेयर बनाया जाए ।
बार एसोसिएशन जयपुर और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर ने भी जयपुर हेरिटेज से मुस्लिम महापौर बनाये जाने का समर्थन करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था।
मुस्लिम परिषद संस्थान के अध्यक्ष युनूस चोपदार ने भी मुस्लिम महापौर बनाने की मांग उठाते हुए राहुल गांधी, अहमद पटेल ,अजय माकन,अशोक गहलोत को लिखा पत्र लिखा था.
परिषद अध्यक्ष युनूस चौपदार ने मांग पत्र में लिखा था कि राजस्थान में हाल ही में हुए 6 नगर निगम के चुनावों में कांग्रेस को 4 में बहुमत मिला है जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय का बहुत बड़ा योगदान है. इसलिए कम से कम 1 जगह महापौर और 2 जगह उपमहापौर मुस्लिम समुदाय से बनाया जाए.
कांग्रेस ने इस मांग को नकारते हुए जयपुर हैरिटेज नगर निगम से मुनेश गुर्जर को मेयर पद पर प्रत्याशी घोषित किया है। इसको लेकर कांग्रेस के परम्परागत वोट बैंक मुस्लिम समुदाय में नाराजगी है।