अलवर के मंडावर तहसील के चुंडला गांव से एक लड़की का वीडियो सामने आया है जिसमें वो वीडियो के ज़रिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से घरवालों द्वारा जबरन शादी को रुकवाने के लिए मदद मांग रही है।
वायरल वीडियो के मुताबिक लड़की का नाम रीना सिंह गुर्जर है जो जयपुर में रहकर पढ़ाई करती है और फिलहाल अपने गांव चुंडला में है। लड़की कहती है कि, उसके घरवाले उसे घर की मरम्मत का कहकर उसे गांव लाये, जहां उसकी बिना मर्ज़ी के शादी करवा दी गयीज़ जिसके बाद आने वाली 1 जुलाई को उसकी शादी भी तय कर दी गयी है।
A Rajasthan girl pleading to governments to stop her wedding. She says she doesn’t want to get married until she has a job. The wedding fixed for July 1. @PoliceRajasthan @AlwarPolice @AlwarDistrict @RajGovOfficial @mamta_bhupesh pic.twitter.com/VZQkpsLpnr
— Rakesh Goswami (@DrRakeshGoswami) June 16, 2020
आगे वह कहती है कि, मेरी मर्ज़ी के बिना मेरी शादी करवाई जा रही है, मैं पढ़ाई करके जॉब लगना चाहती हूं, लेकिन घरवाले मेरी शादी करवाने की ज़िद्द पर अड़े हुए हैं।
आखिर में वह प्रधानमंत्री मोदी से मदद की अपील करते हुए कहती है कि सर, मेरी मदद कीजिये, ये शादी मैं नहीं करना चाहती हूं।
हालांकि, इस मामले पर अलवर प्रशासन ने कुछ देर बाद संज्ञान लेते हुए एसडीएम और डिप्टी एसपी को लड़की के घरवालों से मिलने और समझाइश करने भेजा है कि लड़की की शादी उसकी मर्जी के ना करवाएं।