कल से जोधपुर पुलिस का एक विडीओ सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है!
इस विडीओ में दो पुलिस कांस्टेबल एक आदमी को दबोचे हुए हैं! और वह आदमी ज़मीन पर पड़ा है! एक कांस्टेबल ने नीचे गिरें व्यक्ति की गर्दन पर अपना घुटना रखा हुआ है!
इस घटना को अमेरिका में हुई घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है! पिछले दिनों अमेरिका में एक गोरे पुलिस कर्मी ने एक काले व्यक्ति जार्जफ़्लायड की गर्दन पर इसी तरह घुटना रख दिया है ! और साँस ना ले पाने के कारण जार्ज की मौत हो गई थी!
जिसके बाद अमेरिका में नस्लीय भेदभाव की ख़िलाफ़ व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन तेज़ हो गए हैं!
जोधपुर की घटना में नीचे पड़े व्यक्ति का नाम मुकेश कुमार प्रजापत है !
मास्क ना लगाने की बात पर उसके बहस वहाँ गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों से हो गई! उसके बाड़ उसने भी पुलिस पर हाथ उठाया!
गर्दन पर घुटना रखने की बात पर जोधपुर पुलिस की तीखी आलोचना हो रही है!
वहीं मामले पर जोधपुर पश्चिम की डीएसपी प्रीति चंद्रा इसे “ पुलिस द्वारा आत्म रक्षा में उठाया गया कदम कह रही हैं”