सीसवाली कृषि मण्डी मे समर्थन मूल्य के गैहू के कट्टो का उठाव नही होने के कारण किसानो के गेहूं भीगे
राजस्थान में बारां जिले के सीसवाली कस्बे की कृषि उपज मंण्डी प्रांगण मे एफसीआई द्वारा किया जा रहा समर्थन मूल्य गैहू खरीद केंद्र मे तीन चार दिन से गैहूं के कट्टो का उठाव नही होने के कारण कृषि मंण्डी प्रांगण गैहूं के कट्टो से भरा हुुुआ है।
किसानो के गैहू समय पर नही तुल पाने से किसान भी खासे परेशान हो रहे है।
वही 5 मई को साय चार बजे के आसपास अचानक बारिश होने के कारण मंडी मेंं किसानो के गैहू की ढेरियां भीग गई। शाम तक भी तुलाई नही होने के कारण टेक्ट्रर ट्रोलीयो मे भरा गैहूँ भीगने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
वही किसानो की ढेरियों व टेक्ट्रर ट्राली मे बरसात का पानी भरने से गैहू अलग निकाला गया।
एफसीआई क्वालेटी इन्सपेक्टर राजेन्द्र कुमार ने बताया की सीसवाली कस्बे की कृषि मंण्डी प्रांगण मे एफसीआई द्वारा समर्थन मुुल्य पर किसानों से गैहू खरीदा जा रहा है।
प्रतिदिन किसानों से लगभग तीन हजार क्विंटल गैहूं तोले जा रहे है। सीसवाली व बारां के वेस्ट वेयर हाउस फुल होने के कारण गैहू के कट्टो को गाडियों से लोड करके सवाईमाधोपुर भेजा जा रहा है।
जिससे समय पर गाडियां खाली नही होने के कारण एक जून से मण्डी से गैहू के कट्टो का उठाव नही हो पा रहा है।
इस कारण लगभग 25 हजार कट्टो को मण्डी परिसर मे ही थडीया लगा कर जमा कर रखा है।
किसानो के साय पांच बजे तक तुलाई नही होने व मौसम खराब होकर चार बजे से ही रिमझिम रिमझिम बारिश लगभग एक घन्टे तक होने से गैहू भीगने से किसानो को चिन्ता सताने लगने लगी।
वही किसानो ने एफसीआई ठेकेदार के ऊपर आरोप लगाते हुये कहा की एफसीआई ठेकेदार द्वारा समय पर माल का उठाव नही किया जा रहा है जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे है।
ठेकेदार द्वारा तीन चार दिन से गेहूं को गाडी पर लोड नही किया गया है जिससे पूरी मण्डी परिसर गैहू के कट्टो से खचाखच भरा हुआ है।
किसानो ने बताया की शाम तक माल का तुलाव नही हुआ है वही ऊपर से मौसम खराब होने की वजह से भीगने से गैहू खराब होने की चिन्ता भी सता रही है।
-(बारां से फ़िरोज़ खान की रिपोर्ट)