सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने अपने क्षेत्र में निर्माण कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा किया।
दानिश अबरार ने सवाई माधोपुर में रणथंभौर की सुरक्षा के लिए बन रही सुरक्षा दीवार का ख़ुद जाकर निरीक्षण किया।
दानिश अबरार ने घटना का पूरा ब्यौरा देते हुए अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर लिखा है कि,
#रणथंबोर_सुरक्षा_दीवार_चढ़ी_भ्रष्टाचारियों_की_भेंट
सवाई माधोपुर में आज रणथंबोर की बनी सुरक्षा दीवार का निरीक्षण किया और भ्रष्टाचार की वह मिसाल देखी जो आज तक देखी ना थी।
लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर रणथंबोर की सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है जिसमें की एक हिस्से की दीवार बन चुकी है और उसका भुगतान भी हो चुका है।
जब आज उसका निरीक्षण किया तो पाया की दीवार बनाने से पहले जो नीचे पीसीसी की बुनियाद होती है वह बुनियाद ही गायब है,
और जो जमीन के नीचे 2 फीट चुनाई होनी थी वह कहीं पर भी डेढ़ फुट से ऊपर नहीं मिली,
और पूरी दीवार नीचे से लेकर ऊपर तक जो 8 फीट होनी थी एक भी जगह 8फीट भी नहीं पाई गई।
इसमें जो माल मसाला लगाया गया वह ऐसा है जिसकी जांच कराई जाए तो भ्रष्टाचारी बच नहीं पाएंगे ।
आज मैं बहुत दुखी हूं कि हमारे सवाई माधोपुर रणथंबोर एक धरोहर है और उस धरोहर की सुरक्षा दीवार में ठेकेदार अधिकारी इस तरह से सांठगांठ करके काम कर रहे हैं और भ्रष्टाचार के एक मिसाल पैदा कर रहे हैं ।