ज़ी न्यूज़ के 28 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, नोएडा ऑफिस-स्टूडियो किया सील !


न्यूज़ चैनल ‘ ज़ी न्यूज़’ का नोएडा स्थित ऑफिस भी अब कोरोना की चपेट में आ चुका है.

ज़ी न्यूज़ से कोरोना के 28 मामले अचानक सामने आए हैं. नोएडा स्थित ज़ी न्यूज़ की पूरी बिल्डिंग को खाली करा दिया गया है. कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि सभी जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं.

ज़ी न्यूज़ की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के जानकारी दी गई है कि, शुक्रवार को कंपनी के एक कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों की टेस्टिंग शुरू की गई.

इस टेस्टिंग के बाद अब तक कुल 28 कर्मचारीकोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों के मिलने के बाद जी न्यूज का स्टूडियो और पूरा न्यूजरूम सील कर दिया गया है और पूरे ऑफिस को सैनिटाइज किया जा रहा है.

ज़ी न्यूज़ की तरफ से यह भी बताया गया है कि टेस्टिंग लगातार जारी है. ज़ी न्यूज़ के सभी कर्मचारियों का टेस्ट किया जा रहा है. जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 2500 कर्मचारी काम करते हैं.

पूरे मामले का पता 18 मई को जारी प्रेस बुलेटिन से चला जिसमें बताया गया था कि, ज़ी न्यूज़ का एक 39 वर्षीय कर्मचारी 15 मई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *