लापता विमान का मलबा मिला लेकिन राष्ट्रवादी सरकार और गोदी मीडिया में सन्नाटा पसरा है!


भारतीय वायुसेना का मालवाहक विमान AN 32 पिछले आठ दिनोंसे ग़ायब हैं तभी से भारतीय वायुसेना अपने सर्च अभियान के तहत उसे खोजने में लगी रही है!

लेकिन आज भारतीय वायुसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया इसमें कहा गया कि अरुणाचल प्रदेश में AN 32 का मलबा दिखाई दिया है

हालाँकि अभी उसमें सवार 13 लोग जिन में आठ लोग चालक दल के सदस्य थे उनके बारे में भारतीय वायुसेना ने कोई जानकारी नहीं दी है

भारतीय वायुसेना के बेड़े में एनएन 32 की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है यह सिर्फ़ एक विमान नहीं है बल्कि भारत के लिए वायुसेना में सबसे बेहतरीन और टेक्निकल तौर से मज़बूत विमानों में AN 32 का शुमार होता है

आठ दिनों से ग़ायब AN-32 का मलबा भारतीय वायुसेना के हिसाब से मिल गया है अब उसमें सवार 13 लोगों के बारे में भी जल्द ही जानकारी प्राप्त होने की उम्मीद है!

लेकिन दूसरी तरफ़ कई तरह के सवाल उठ रहे हैं मुख्यधारा के मीडिया से लेकर सरकार तक सब इस बात पर ख़ामोश हैं ऐसा लगता है जैसे कुछ हुआ ही ना हो

सेना की छोटी छोटी उपलब्धियों पर चुनावी हित खोजने वाली भारतीय जनता पार्टी की देश में सरकार है वहीं छोटी छोटी बातों पर सरकार की पीठ थपथपाने वाला मीडिया प्राइम टाइम पर हिन्दु मुसलमान की डिबेट में व्यस्त हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *