-अशफ़ाक़ कायमखानी
राजस्थान की नव निर्वाचित गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल में 20 जिलों की नुमाइंदगी है और 13 जिले प्रतिनिधित्व से वंचित रह गए हैं।
ये है वो 13 जिले जिन्हें नही मिली मंत्रिमंडल में जगह
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, सिरोही, नागौर और झालावाड़ इन जिलो से किसी भी चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई है। झालावाड़ जिले से तो कोई भी कांग्रेस का विधायक जीत नहीं पाया था।
किस क्षेत्र के कितने मंत्री बने
हाड़ौती – 17 सीट – कांग्रेस जीती 7 – मंत्री बनेंगे 3,
बीकानेर जिला – 7 सीट- कांग्रेस जीती 3- मंत्री बनेंगे 2,
भरतपुर, अलवर, दौसा तीन जिलों से 7 मंत्री
जयपुर शहर से 2 मंत्री बनेंगे
पूर्वी राजस्थान से 40 % मंत्री बनाए जा रहे हैं,
शेखावाटी (सीकर, झुन्झुनू, चुरू)- 21 सीटें- कांग्रेस जीती 16 (15+1)- मंत्री 2,
हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, झुन्झुनू, नागौर- 28 सीटें- कांग्रेस जीती 15 (14+1)- मंत्री 0