यूपी के उन्नाव में भाजपा विधायक पर दुष्कर्म के आरोप लगने के बाद आरोपी पर कार्यवाही होने के बजाय पीड़िता के पिता कि पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत के बाद, उत्तर प्रदेश भाजपा मीडिया सेल में मेंबर और प्रवक्ता डॉ दीप्ति भारद्वाज ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करके ऐसे ट्वीट किए की सरकार कार्यवाही करने को मजबूर हो गई। उनके ट्वीट मंगलवार को पूरे दिन सोशल मीडिया पर छाए रहे। उन्होंने अपनी ही सरकार के काम काज पर उंगली उठाते हुए लिखा कि
“उत्तर प्रदेश के अचानक हुए घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण हैं। संगठन की 2019 की योजना पर पानी फेरने वाले @AmitShah”
अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि
“नाम हो गया और दौलत भी
अब तू यूँ कर कि ख़ुदा हो जा
सरकार की कार्य शैली से नाइत्तेफाकी,
भाजपा बचाओ
@BJP4UP @PMOIndia @AmitShah @sunilbansalbjp”
उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मार्मिक अपील करते हुए लिखा कि
“आदरणीय भाई @AmitShah जी
उत्तर प्रदेश को बचा लीजिए, सरकार के निर्णय शर्मसार कर रहे हैं। ये कलंक नहीं धुलेंगे। आदरणीय भाई @narendramodi जी और आपके साथ हम सबके सपने चूर चूर होंगे”