भीलवाड़ा के अभिषेक ने 50 लाख की नौकरी छोड़ी, सिविल सर्विसेज में पाई 10वीं रैंक
दादा मूलचंद के सपने को सच करने के लिए 50 लाख रुपए के पैकेज वाली विदेश की नौकरी छोड़कर अभिषेक सुराणा सिविल सर्विस की तैयारी करने के लिए दिल्ली आए। चार साल की मेहनत का नतीजा शुक्रवार को आया। अभिषेक सुराणा ने ऑल इंडिया में 10वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले अभिषेक का आईएफएस और आईपीएस में भी चयन हो चुका था लेकिन अभिषेक को आईएएस ही बनना था। फिलहाल अभिषेक हैदराबाद पुलिस एकेडमी में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वे इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में ऑल इंडिया सैकंड रैंक हासिल करने में कामयाब रहे थे, लेकिन आईपीएस में चयनित होने की वजह से फॉरेस्ट सर्विस का विकल्प छोड़ दिया था।