राजस्थान में जगह जगह मावठ का असर है.शीतलहरचलरहीहै.लेकिन राजधानी जयपुर में जैसे जैसे ठण्ड बढ़ रही है.सियासी पारा गर्म होता जा रहा है.चुनावों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया लेकिन राजस्थान को उसका मुख्यमंत्रीनहींमिलरहा.मुख्यमंत्री की दौड़ में सिर्फ़ दो ही खिलाड़ी हैं एक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट और दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव अशोक गहलोत.आज पूरे दिन जयपुर से लेकर दिल्ली तक तमाम तरह के क़यास लगाए गए दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे ये ख़बरें आईं कि अशोक गहलोत को राजस्थान का मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया गया है. गहलोत जयपुर आने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुँच गये थे.
तब उन्हें वापस मीटिंग के लिए एयरपोर्ट से राहुल गांधी के आवास पर बुलाया गया है. पहले सचिन पायलट राहुल गांधी से एकांत में मिले वहाँ उनके साथ राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद थे. उसके बाद अशोक गहलोत राहुलगांधी सेमिले.और यह मंत्रणा लगातार जारी है.प्रदेश में कई जगह सचिनपायलेट को मुख्यमंत्री बनाने की माँग को लेकर हाईवे जामकिएगए. है ये भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की पसंद अशोक गहलोत हैं.वहीं राहुल गांधी की पसंद है सचिन पायलेट हैं. है जितनी जद्दोजहद राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने में कांग्रेस आला कमान को करनी पड़ रही है इतनी मशक़्क़त तो टिकट बँटवारे में भी नहीं करनी पड़ी थीं. हो सकता है आज देर रात या फिर कल सुबह सूबे को नया कप्तान मिल जाएगा.