स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ इंडिया (SIO) “संकल्प आत्मसम्मान का – संघर्ष भविष्य निर्माण का” शीर्षक के तहत एक राष्ट्रस्तरीय सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। यह सम्मेलन 23, 24 व 25 फरवरी 2018 को जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द के हेडक्वार्टर में आयोजित की जाएगी। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य छात्रों व युवाओं का सही मार्गदर्शन तथा उनकी आकांक्षाओं को निर्माणकारी रुख़ देना है। छात्रों एवं युवाओं को समसामयिक मुद्दों एवं सामाजिक परिस्थितियों से अवगत कराते हुए उनकी भूमिका के प्रति उनको सचेत करना है। मानवीय गरिमा एवं सम्मान का जो निर्धारण ईश्वर ने मानव जाति के लिए किया है उससे कोई भी शक्ति यह स्थान छीन नहीं सकती।
हमें अपने अंदर वो आत्मविश्वास उत्पन्न करने की आवश्यकता है कि हम ईश्वर के इस संदेश को फैला सकें। ईश्वर द्वारा प्रदत्त मूल्य एवं सिद्धान्त हमारे पास मौजूद हैं जिनकी विश्व को आवश्यकता है। विश्व को मानव के जीवन यापन का बेहतरीन स्थान बनाने के लिए छात्रों एवं युवाओं को ही अपनी भूमिका का निर्वाह करना है। इस महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी से मुँह मोड़कर सांप्रदायिकता एवं हिंसा में सम्मिलित हो जाना, न्याय के विरुद्ध है।
हमारा मिशन यह है कि भारतीय जनमानस विशेष रूप से छात्रों एवं युवाओं के मन-मस्तिष्क में घृणा, द्वेष एवं हिंसा की जो भावना पैदा करने की कोशिशें हो रही हैं उससे उन को बचाया जाए तथा उन्हें समाज को बेहतर बनाने के लिए अहिंसात्मक संघर्ष पर आमादा किया जाए। इन्हीं छात्रों एवं युवाओं के बल पर हम ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते हैं जो मूल्यों पर आधारित हो असमानता, भेदभाव एवं शोषण के लिए कोई जगह न रहे और प्रत्येक व्यक्ति के लिए समान अवसर उपलब्ध हों।
इस सम्मेलन के द्वारा भारत के वर्तमान राजनीतिक हालात का बेलाग विश्लेषण प्रस्तुत किया जाएगा और छात्रों व युवाओं को इन्हीं हालात में संघर्ष के लिए मार्गदर्शन किया जाएगा कि ये परिस्थितियां किस प्रकार हमें सामाजिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए अवसर प्रदान करती हैं। सम्मेलन एक उद्देश्य यह भी है कि समाज के स्वच्छ वातावरण में जीवन यापन करना प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है जो उसे ईश्वर द्वारा प्रदान किया गया है किंतु वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों के मद्देनजर इसी उद्देश्य प्राप्ति हेतु समाज के प्रत्येक छात्र एवं युवा को संघर्ष के लिए आमादा करना है। इस राष्ट्रस्तरीय सम्मेलन के माध्यम से छात्रों एवं युवाओं के शैक्षिक, बौद्धिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक स्तर को बेहतर बनाने के लिये उनका मार्गदर्शन किया जाएगा।
इस सम्मेलन में भारत के प्रत्येक प्रान्त से लगभग दस हज़ार छात्र एवं युवा सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण :
23 फरवरी 2018 (शुक्रवार)
*प्रदर्शनी का उदघाटन
*छात्र एवं युवा सत्र – “प्रतिरोध, आत्मसम्मान एवं युवा विपक्ष”
24 फरवरी 2018 (शनिवार)
* शिक्षा एवं न्यायतंत्र सत्र : न्यायपालिका का ट्रायल तथा शिक्षा की दयनीय स्थिति
*मीडिया सत्र – लोकतंत्र एवं जनाकंक्षाएँ : वैकल्पिक मीडिया की संभावनाएं
25 फरवरी 2018 (रविवार)
*जन सम्मेलन – संकल्प आत्मसम्मान का – संघर्ष भविष्य निर्माण का : भारतीय मुसलमानों के लिए घोषणापत्र
अतिथिगण:
श्री अरविंद केजरीवाल
श्री अदनान अबू अल-हिजा
जनाब डॉ॰ मुहम्मद सलीम
जनाब मौलाना सय्यद जलालुद्दीन उमरी साहब
श्री फ़ीरोज़ ख़ान
श्री श्रीराग पोईकदन
श्री राहुल सोनपिंपले
श्री सय्यद वलीउल्लाह क़ादरी
श्री पी एम सालेह
श्री अंसार अबूबक्र
श्री नदीम ख़ान
श्री अज़ीज़ुर रहमान
श्री उमर खालिद
श्री मसीहुज़्ज़मां अंसारी
श्री मतीन अशरफ़
श्री अब्दुल्लाह आसिम
सुश्री फ़सना मियाँ
श्री मेहंदी हसन ऐनी क़ासमी
सुश्री हिबा अहमद
श्री टी पी अशरफ़ अली
जनाब मौलाना मुहम्मद इक़बाल मुल्ला साहब
ब्रादर तौसीफ़ अहमद मदिकेरी
श्री मनीष सिसोदिया
श्री जिग्नेश मेवाणी
श्री सुहैल के के
श्री अंबरीष राय
श्री टी आरिफ़ अली
ब्रादर लबीद आलिया
श्री डॉ॰ इनायतुल्लाह सुबहानी
श्री ख़ान यासिर
श्रीमती अतिया सिद्दीक़ा
श्री डॉ॰ हसन रज़ा
श्री डॉ॰ मुहम्मद रफ़त
श्री सय्यद सआदतुल्लाह हुसैनी
ब्रादर अबुलआला सुबहानी
ब्रादर सय्यद अज़हरुद्दीन
सुश्री आरफ़ा ख़ानम शेरवानी
श्री मुज्तबा फ़ारूक़
श्री अजित साही
श्री अब्दुस्सलाम पुट्टिगे
श्री नुसरत अली
जनाब मौलाना एजाज़ अहमद असलम साहब
श्री नहास माला
जनाब मौलाना सय्यद जलालुद्दीन उमरी साहब
जनाब मौलाना अरशद मदनी
जनाब मौलाना महमूद मदनी
जनाब मौलाना ताहिर मदनी
श्री सलीम इंजीनियर
जनाब मौलाना कल्ब-ए-सादिक़
जनाब मौलाना असग़र अली इमाम मेहदी साहब
श्री के रहमान ख़ान
श्री असदुद्दीन उवैसी
श्री ई टी मुहम्मद बशीर
श्री एस क्यू आर इल्यास
श्री जफ़रुल इस्लाम ख़ान
श्री अमानतुल्लाह ख़ान
श्री नवेद हामिद
श्री एस अमीनुल हसन
जनाब मौलाना ख़्वाजा आरिफ़ुद्दीन साहब
ब्रादर मुहम्मद सलमान
ब्रादर ख़लीक़ अहमद ख़ान
श्री मुहम्मद जाफ़र
श्री पीसी हमज़ा
श्री तौफ़ीक़ असलम
श्री ज़मीर क़ादरी
श्री मुहम्मद अज़हरुद्दीन
ब्रादर सुहैब सीटी
श्री अशफ़ाक़ अहमद
श्री एस अमीनुल हसन
श्री मालिक फ़ैसल फ़लाही
श्री अशफ़ाक़ अहमद शरीफ़
श्री इक़बाल हुसैन
ब्रादर लईक़ अहमद आक़िल
श्री अब्दुल जब्बार
श्री मलिक मोतसिम ख़ान
श्री बिशरूद्दीन शर्क़ी
श्री सुहैल केके
श्री सआदतुल्लाह हुसैनी