Photo-सांकेतिक
जयपुर। विद्याधर नगर स्थित क्रॉस रोड मॉल अपार्टमेंट में आग लग गई। अपार्टमेंट का मुख्य गेट आग की लपटों से घिरा हुआ था। आग के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस अपार्टमेंट में काॅमर्शियल दुकानों के साथ आवासीय फ्लैट भी हैं। आग दुकानों में आग लगी। इससे फ्लैट में लोग फंस गए। आग में फंसे लोगों को सीढ़ियां लगाकर बामुश्किल बाहर निकाला गया। हादसे में 30 लोग जख्मी होने की सूचना है। नगर निगम के अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया और 6 दमकलों ने कई फेरे लगाकर आग पर एक घंटे में काबू पाया। आग बुझाने में निगम की स्नार्कल लैडर को भी काम में लिया गया। जिसकी सहायता से मॉल की ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोगों को सीढ़ियां लगाकर बाहर निकाला गया। आग लगने का कारण दुकानों में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
आख़िर ये शार्ट सर्किट कब ख़त्म होंगे!सरकार कब घटिया इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर लगाम कसेगा!