राजस्थान में कांग्रेस तो जीत गयी पर रामेश्वर डूडी हार गए। काँग्रेस के दिग्गज नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी जिनके होने को कांग्रेस की “तिकड़ी”माना जाता था,टिकट बंटवारे के दौरान दबे कान ये बात सुनी गई थी की डूडी ने पायलेट की नाक में दम किया हुआ है,वही डूडी जिन्हें कुछ लोग मुख्यमंत्री पद की दावेदारी में खड़े होने का खदशा पाले हुए थे,राजस्थान कांग्रेस में जाट समुदाय का एक मात्र दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी दस हज़ार वोटों से हार गया।
राजस्थान चुनाव के नतीजों में ये खबर चोकाने वाली थी,अब देखना ये होगा कि क्या डूडी अपनी इस हार के बाद पार्टी में कद बचा पाएंगे या नही।
ड़ुड़ी ने बीकानेर पूर्व से अपने पूर्व प्रतिद्वंदी कन्हैया लाल झँवर को भाजपा से कांग्रेस में शामिल करवा कर टिकट दिलवा दिया था!
ये उनकी हठ थी! बाद में जब झँवर का टिकट कटा तो ड़ुड़ी ने आला कमान को ये कहते हुए ललकारा था की अगर झँवर को टिकट वापस नहीं मिला तो वो भी चुनाव नहीं लड़ेंगे!
अब जब नतीजे आए तो झँवर और ड़ुड़ी दोनों हार गये!
क्या किसी अंदरूनी कलह के कारण ऐसा हुआ या प्रचार में कहीं कमी रह गयी!