राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा इस बात पर सबकी नज़रें हैं.कांग्रेस आलाकमान द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षकों ने तमाम विधायकों की राय .और राहुल गांधी की शक्ति एप्लीकेशन से जुड़े लोगों का फीडबैक राहुल गांधी को दे दिया है. एक बात बार बार सुनाई दे रही है और वो ये है की टिकट बँटवारे में ज़्यादा अशोक गहलोत के चली थी.
उनके पसंदीदा प्रत्याशियों को टिकट दिए गए थे.ये भी कहा जा रहा है और अब सामने भी आ गया है की है विधानसभा की जिन सीटों पर सचिन पायलट के पसंदीदा प्रत्याशी खड़े थे वहाँ पर अशोक गहलोत के निर्दलीय प्रत्याशी खड़े थे तभी तो कांग्रेस के 7 बाग़ी विधायक जीतकर आ गए.जब विधायक दल की बैठक हो रही थी और तमाम विधायकों की राय ली जा रही थी तब ऐसी संभावनाएं नज़र आ रही है और ऐसे रुझान सामने आए हैं कि ज़्यादातर विधायकों ने मुख्यमंत्री के लिए अशोक गहलोत के नाम की इच्छा जतायी है.
ये हैं वो नाम जो कांग्रेस से टिकट न मिलने पर बाग़ी हुए थे और अब इस शर्त पर कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं कि उनका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हो!
1.महादेव खंडेला – खंडेला (सीकर)
2. रामकेश मीणा – गंगापुर सिटी
3. कांति मीणा – थानागाजी
4. लक्ष्मण मीणा – बस्सी
5. बाबूलाल नागर – दुदू
6. अलोक बेनीवाल – शाहपुर
7. राजेंद्र गुढ़ा – उदयपुरवाटी (बसपा)