किसानों का अद्वितीय विरोध अस्पतालों में बांट रहे हैं दूध सब्ज़ी!

l तो जागो
दोस्तों गांव बंद की संकल्पना बहुत अध्ययन और चिंतन के बाद राष्ट्रीय स्तर पर विकसित की गई थी खुशी की बात यह की पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर एक किसान आंदोलन अहिंसक और गांधीवादी तरीके से चल रहा है
पहली बार किसान पुत्रों में जाति, वर्ग और धर्म से ऊपर उठकर #किसान #चेतना का विकास हो रहा है
गांव बंद आंदोलन को कमजोर करने के लिए सरकार और राजनीतिक दल हमारे ही किसान पुत्रों को हमारे विरुद्ध खड़ा करने और दुष्प्रचार करने के लिए तैयार किया और उनकी साजिश में बहुत से किसान पुत्र चपेट में भी आए
विगत 8 दिनों से बहुत कुछ सहन किया, लेकिन एक बड़े उद्देश्य के लिए यह जरूरी भी होता है लेकिन अब किसानों एवं किसान पुत्रों को जरूर जागना चाहिए कि कैसे जो किसान गांव बंद आंदोलन के दौरान सामाजिक प्रतिष्ठा में गिरावट और समझाइस इसके बावजूद दूध ,सब्जियों को मंडी और शहर में ले जाने के लिए अड़े हुए थे कैसे आज सब्जियों को ले जाने का(Transport) खर्चा भी पूरा निकल पा रहा|
गांव बंद के दौरान सब्जियों में आए उछाल की साजिश को समझ नहीं पाया और किसान एकता को कुछ कमजोर करने का प्रयास किया।
.. लेकिन हमारा प्रयास लगातार जारी रहेगा, उस दिन के इंतजार तक जारी रहेगा जब किसान पुत्रों में एक किसान चेतना का विकास होगा और एक आवाज के साथ किसान पुत्र सरकार से नाराज होकर हड़ताल करेंगे और शीघ्र ही ऐसा जरूर होगा।
आज मेरा किसान पुत्रों से निवेदन है कि अपने क्षेत्र के राजनीतिज्ञ एवं लोक सेवकों को फल सब्जी दूध चीनी गेहूं जो भेंट करें क्योंकि वस्तुतः किसान की दुर्दशा का एक प्रमुख कारण सरकार द्वारा विदेशों से अनाज का आयात करना है किसान पुत्रों ताज्जुब की बात होगी कि जो सरकार पाकिस्तान विरोधी भावना पर सत्ता में आती है वही सरकार आज पाकिस्तान से इतनी चीनी आयात कर रही है कि भारत का गन्ना किसान बर्बाद हो रहा है मेरी एक कृषि विशेषज्ञ से बातचीत हुई जिसमें यह तथ्य निकल कर के आया कि यदि सरकार जौ का आयात बंद कर देवें तो जौ का भाव पचपन सो रुपए प्रति क्विंटल से अधिक हो जाएगा, यही स्थिति दालों, गेहूं तथा अन्य अनाज पर लागू होती हैं। हम गांधीवादी तरीके से सरकार के समक्ष आज विदेशी आयात अनाज को भेंट करके ध्यान आकर्षित करेंगे। और राज्यपाल तथा जिला कलेक्टर को आज ज्ञापन देंगे।
शीघ्र ही एक ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी जो भी किसान पुत्र इसमें सहयोग करना उचित समझता है वह व्यक्तिगत संपर्क करें।
कल सभी किसान पुत्र उपवास रखेंगे, इसके लिए स्थल को आज रात तक आपको सूचित कर दिया जाएगा।
किसान पुत्रों से आग्रह है कि इस सूचना को अधिक से अधिक किसान भाइयों तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें, अधिक से अधिक शेयर करें
और WhatsApp एवं Facebook का प्रयोग करें।

Regard
C.B.Yadav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *