उत्तरप्रदेश प्रदेश के काशगंज में 26 जनवरी को हुई हिंसा अब थमने लगी है इसमें दो लोगों की मौत हो गयी थी!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मुस्लिम समुदाय झंडा रोहण का कार्यक्रम कर रहे थे इसी दौरान किसी बात पर कहा सुनी होने से मामला बिगड़ गया!और पूरे कासगंज में हिंसा फैल गयी!
इसमें अब तक 112 लोगों को गिफ़्तार किया जा चुका है!
लेकिन इसी बीच एबीपी न्यूज़ के पत्रकार पंकज झा का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि कुछ लोग उन्हें उनकी निष्पक्ष रिपोर्टिंग करने पर धमकियाँ मिल रहीं हैं!
सालों के पत्रकारिता करते हुए आज ये दिन भी देखना पड़ा है। इन नंबरों को उठाना मैंने बंद कर दिया है। आप पूछेंगे क्यों ? उधर से आती हैं गालियॉं और गोली मारने की धमकियॉं pic.twitter.com/yuHL890Xg1
— Pankaj Jha (@pankajjha_) January 28, 2018