अन्न पूर्णा रसोई वैन योजना!
कहते हैं काम ऐसा करो कि दुश्मन को भी प्यार हो जाये!कुछ ऐसा ही किया है राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने!
वसुन्धरा सरकार ने 2015 में एक योजना की शरुआत की उसका नाम था”अन्ना पूर्णा योजना”
इस प्रोग्राम का मक़सद ये है कि मज़दूर,छात्र,कामकाजी,यात्री जो घर पर समय से खाना नहीं खा पाते उन्हें
सुबह 5 रुपए में शानदार नाश्ता 7 बजे से 11 बजे तक जिसमें पोए, इडली, डोसा, सांभर एवं कड़ी-कचौरी और 8 रुपये में एक थाली मिल जाएगी!
इसकी ख़ास बात ये है कि ये रसोई मोबाइल वैन में है,जो शहर में घूमती रहती है!इसके लिए शहर में कुछ जगहें भी तय की गयी हैं!
जब से ये योजना शुरू हुई है इसकी प्रशंसा हर तरफ़ है!
वो छात्र जो बड़े शहरों में कमरे लेकर रहते हैं और आलस में खाना नहीं बनाते उनके लिए तो ये योजना लूट लो जैसी हो गयी!
अब आप ही बताओ इसकी कौन तारीफ़ ना करे!
तो भई इस काम के लिए तो वसुंधरा ज़िंदाबाद कहा ही जा सकता है!