भारत मे आम चुनाव की तारीखो का ऐहलान आज हो सकता है
आज दोपहर को दिल्ली मे होने वाली भारतीय चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में सम्भवतः आम लोकसभा चुनावों की तारीखो का ऐहलान होने के बाद राजनीति का पारा काफी उपर चढ सकता है!
हालांकि 2014 के आम लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 5-मार्च को चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस के बाद हुई थी!
जिसमे कुल नो चरणों मे 7-अप्रैल से 12-मई के मध्य होने के बाद 16-मई को मतगणना होने के बाद भाजपा को भारी बहुमत मिला था!
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 6-जून 2019 तक का है!
लेकिन चुनाव की तारीखे 2014 के चुनाव की पुरानी तारीखों से चार-पांच दिन के बदलाव के साथ आने की सम्भावना जताई जा रही है!
नियमों के तहत चुनाव मे नामांकन प्रक्रिया में दस दिन अौर फिर चुनाव प्रचार मे पंद्रह दिन का समय देने के साथ फोर्सेज के एक जगह से दूसरी जगह आसानी से शिफ्ट करने के लिये एक सप्ताह के अंतराल के बाद चरण वार मतदान की तारीखों का ऐहलान होना माना जाता रहा है!
दूसरी तरफ चार मई से भारत मे पाक महीना रमजा़न के शुरु होने के चलते उम्मीद जताई जा रही है कि मतदान इससे पहले तक मुकम्मल कर लेना सम्भव ना होकर आखिरी दो चरण रमजान महीने मे होंगे!
राजस्थान मे पहले दो चरणों मे चुनाव करवाने की सम्भावनाओं के साथ साथ दस लोकसभा एक चरण मे व पंद्रह लोकसभा क्षेत्रो मे दूसरे चरण मे करवाने की सम्भावना जताई जा रही है!