राजस्थान विश्विद्यालय छात्रसंघ चुनावो के करीब आने पर दोनों बड़ी पार्टियों ने अपने अपने चुनिंदा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है ।
इन
एनएसयूआई ने अपने पैनल की घोषणा सवेरे 5 बजे की जिसमे उम्मीदवारों की सूची निम्न है।
अध्यक्ष – रणवीर सिंघानिया
उपाध्यक्ष- सोनम गुर्जर
महासचिव- चेतन यादव
संयुक्त सचिव – नोमान खान
इसी तरह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद एबीवीपी ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची सुबह जारी की जिसमे।
अध्यक्ष – राजपाल चौधरी
उपाध्यक्ष- अनुराधा मीना
महासचिव – दिनेश गरेड़
संयुक्त सचिव-मीनल शर्मा।
दोनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची चुनाव से छ दिन पूर्व घोषित कर दी है।
दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों ने जमकर महनत की है ।
चुनाव 31 अगस्त हो सम्पन्न होने है ।