पिछले 2 साल से राजस्थान लिंचिंस्तान बन गया है!गौपालक पहलू ख़ान की निर्मम हत्या से चला ये सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है!
जिनको मारा जा रहा है वो या तो दलित हैं या मुसलमान!
इससे पहले राजसमंद में मज़दूर अफ़राज़ूल की हत्या ने देश और प्रदेश को झझकोर कर रख दिया था!
अब एक और हत्या का मामला सामने आया है!
इस बार 2 नाबालिगों को जो नवीं क्लास में पढ़ते थे उनकी हत्या करदी गयी!
पहले 2 तारीख़ को नीरज जाटव की पीट पीट कर हत्या करदी गयी! तथा 5 तारीख़ को अजय जाटव को दोपहर में पेट्रोल डाल कर जला दिया गया!
अजय जाटव को इसलिए जलाया गया क्योंकि वो नीरज की हत्या का चश्मदीद गवाह था!दोनों 9वीं क्लास के छात्र थे और बहुत गहरे दोस्त थे!
पुलिस और वसुंधरा सरकार चुप है!
सम्प्रदायिकता और भेदभाव का ये आतंक राजस्थान में और कितने पसमांदा लोगोंJ को मौत की नींद सुलायेगा लोग अब यही सवाल कर रहे हैं!
आज जयपुर में इसी के ख़िलाफ़ विभिन्न संगठनों ने मिलकर गांधी सर्किल पर प्रदर्शन किया!