योग व्यक्ति-परिवार-समाज-देश-विश्व और सम्पूर्ण मानवता को जोड़ता है-मोदी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके समस्त देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि योग सबको जोड़ने का काम करता है।आज विश्व मे जंहा जंहा सूर्य की किरण पहुंच रही है लोग योग से सूर्य का स्वागत कर रहे हैं।

ट्वीट-1

“हम सभी के लिए गौरव की बात है कि आज जहां-जहां उगते सूर्य के साथ सूरज की किरण पहुंच रही है, प्रकाश का विस्तार हो रहा है, वहाँ – वहाँ लोग योग से सूर्य का स्वागत कर रहे हैं।
देहरादून से लेकर डबलिन तक, शंघाई से लेकर शिकागो तक, जकार्ता से लेकर जोहानिसबर्ग तक, योग ही योग है: PM”

ट्वीट-2
“योग व्यक्ति-परिवार-समाज-देश-विश्व और सम्पूर्ण मानवता को जोड़ता है।
योग आज दुनिया की सबसे Powerful Unifying Forces में से एक बन गया है: PM”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *