राजस्थान के एक बेरोजगार चित्रकार ने अपनी परेशानी को अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया है जिसको हम हूबहू आपके सामने रख रहे है। इस पोस्ट में बेरोजगार कला अभ्यर्थी ने कसम खायी है कि वो ना कभी भाजपा को वोट देगा और नाही अपने परिवार में से किसी को देने देगा। बेरोजगार चित्रकार रविकांत पांचाल अपनी फेसबुक वॉल पर लिखते हैं कि,
“हमारी मांगे पूरी करो, वरना राजस्थान में से भाजपा प्रस्थान करो।।
मैं बेरोजगार चित्रकला अभ्यार्थी संघ का एक बेरोजगार चित्रकार , जो अपनी पीड़ा को आम जन और राजस्थान सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ ।
जब राजस्थान सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा चित्रकला की डिग्रियां दी जाती है तो फिर उनके लिए शिक्षकों की भर्तियां क्यों नही खोली जाती ? हजारों कला अभ्यार्थी चित्रकला और संगीत कला की डिग्रियां लेकर बेरोजगार घूम रहे हैं । जब इनको आप नोकरी नही दे सकते तो बन्द करो ऐसी शिक्षा को , क्यों उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया ? क्यों उनके परिवार का पैसा खर्च करवाया ? क्यों उनके बीवी बच्चों की जिंदगी खराब की ?
मैं इस पीड़ा के साथ आज ये घोषणा करता हूँ कि मैं ओर मेरा परिवार और मेरे साथी मित्र और रिश्तेदार भाजपा को वोट नही देंगे और ना ही किसी को देने देंगे ।”