राजस्थान के चाकसू में मदरसा पैराटीचर्स ने खटीको के चौराहे पर शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी का पुतला जलाकर रोष प्रकट किया। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान काग्रेस विधायक सुखराम विश्नोई ने प्रश्न किया कि प्रदेश में पैराटीचर्स, शिक्षा मित्र अोर मदरसा पैराटीचर्स को नयूनतम मानदेय से भी कम मानदेय दिया जा रहा है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने समान काम समान वेतन के आदेश जारी कर दिये है इसके लिये आपकि सरकार क्या कर रही है। इस पर वासुदेव देवनानी ने कहा कि पैराटीचर्स ,शिक्षा मित्र, मदरसा पैराटीचर्स हमारी सरकार के कर्मचारी नही है इसके बावजूद हम उनको मानदेय दे रहे है।
पूर्व नगरपालिका चैयरमेन अब्दुल हमीद खौखर ने कहा कि भाजपा सरकार ने सुराज संकल्प यात्रा अोर अपने चुनावी घोषणा पत्र में मदरसा पैराटीचर्स को स्थायी करने का वादा किया था इसके बावजूद मौजूदा बजट में स्थायी करना तो दूर बल्कि एक रुपये का भी मानदेय नही बडाया वही समाज सेवी इरफान खत्री ने बताया कि सरकार के शिक्षा मंत्री को इस तरह का बयान नही देना चाहिये था क्योकि वर्तमान में जब मदरसा बोर्ड बना हुआ है अोर उसी के माध्यम से पैराटीचर्स को मानदेय दिया जाता है इसलिये हम मुख्यमंत्री से निवेदन करते है कि मदरसा पैराटीचर्स को अतिशिघ्र स्थायी किया जाये मौके पर जयपुर जिला मदरसा शिक्षक संघ के प्रवक्ता इरशाद खोखर ,सजींद खान ब्लोक अध्यक्ष नजीब खान ,रफीक खान ,आशिक अली वली पठान तनवीर अहमद फिरदोस बेगम नाजिया नूर शबनम बैगम अहमद रजा शरीफ नीलगर अन्नू कुरेशी खलील नीलगर गुलफाम खान वसीम अकरम के साथ समाज के कई लोग मौजूद थे।