#SSCexam पेपर लीक:मंत्री जी इनकी सुनों ऐसा ना हो कि छात्र आपको सड़कों पर दौड़ा दें!

  1. -कृष्ण अंशुल

#SSCScam
एसएससी का पेपर लीक कर दिया गया ,या यूं कहिये पैसा लेकर लीक कर दिया गया ,ताकि अमीर जादों को फायदा मिल सके,और चार पाँच साल से तैयारी कर रहे बच्चों के सपनों का गला घोंटा जा सके

बाथटब से बाहर आइये ,इन बच्चों के कई वीडियो देखें ,बहुत सारी बातें पता चली ,ये जानकर खुशी हुई कि ये किसी हिन्दू मुस्लिम झमेले में पड़ने वाले ,मंदिर मस्जिद करने वाले बच्चे नहीं है ,नेता जी ,मंत्री जी ,सांसद जी ,ख्याल रखना शुरू कर दीजिए!

कहीं ऐसा न हो कि यही विद्यार्थी आपको सड़क पर दौड़ा लें ,इस हैश टैग पर जाइये ,बहुत सारी पोस्ट दिखेगीं ,वीडियो भी ,आप भी ये हैश टैग लगाकर ही कुछ लिखिए ,और हाँ जरूर लिखिए,ये बच्चे आपके ही हैं ,अपनी वाल पर भी कृपया कुछ लिखें,लाइक कॉमेंट न भी करें तो भी कोई दिक्कत नहीं ,अगर न लिख पाएं तो यही कॉपी करके अपनी वॉल पेस्ट कर दें ,अगर कुछ न कर पाएं तो यही पोस्ट शेयर कर दें ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *