लोक जन शक्ति पार्टी प्रदेश महासचिव और रेल लाओ संघर्ष समिति दलित सेना अध्यक्ष अकबर खान के नेतृत्व में टोंक रेल भूमि अवाप्ति की घोषणा को लेकर टोंक से भारी लवाजमे के साथ जयपुर विधानसभा पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. ” मुख्यमंत्री होश में आओ, सुराज संकल्प यात्रा का चुनावी वादा पूरा करो, टोंक को रेल दो, टोंक को रेल दो ” के नारे लगाकर राजस्थान विधानसभा के सामने विरोध प्रदर्शन किया तथा टोंक रेल भूमि अवाप्ति की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री ओ.एस.डी श्री सांवरमल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। अकबर खान ने कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी से भी मुलाकात की और टोंक में रेल लाने की मांग उनके सामने रखी ।
अवसर पर लोजपा जिला अध्यक्ष रामजस टाटावत, देवेंद्र भारती, रामसहाय चौधरी, प्रभु मेरोठा, लोजपा शहर अध्यक्ष कयामुद्दीन रंगरेज, उपाध्यक्ष अशोक विश्नोई, लक्ष्मी ,ज्ञानी देवी, रेशमा खांन, आरती, सोना, मोहम्मद इशाक, फिरोज खांन, आशीष ग्वाला , अब्दुल मोईन , युसुफ गौरी , अबरार अहमद, राजु सेठी, राहुल सिंह चौहान, सीताराम खंगार ,राजेश माली, हरिराम गुर्जर , रामेश्वर जाट , रूप नारायण मीणा , राजेंद्र जैन ,बनवारी लाल बैेरवा , धर्मेश साहू , सीताराम चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।