गाँधी के विचारों से है भारत की पहचान-कविता श्रीवास्तव
जनमानस ब्यूरो
जयपुर
आज शहीद दिवस के अवसर पर गांधी सर्किल,जवाहर लाल नेहरू मार्ग जयपुर पर एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी धर्मों की प्रार्थना के साथ गांधीजी के प्रिय भजन वैष्णव जन का भी गायन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित कई गणमान्य नागरिकों ने महात्मा गांधी के विचारों को वर्तमान समय के मद्देनजर रखते हुए अपने विचार प्रकट किए।इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
उपस्थित लोगों में प्रमुख तौर पर गांधीवादी नेता सवाई सिंह, मानवाधिकार कार्यकर्ता कविता श्रीवास्तव, आर्य समाजी नेता सत्यव्रत सामवेदी, शिक्षाविध्द मानचंद खण्डेला,प्रोफेसर हसन, प्रोफेसर सी बी यादव, दलित शोषण मुक्ति मंच के नेता प्यारेलाल शकुन,सी पी एम नेता सुमित्रा चौपड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र कुंभज, ,पंचशील जैन,नशामुक्त आंदोलन के धर्मवीर कटेवा, जमाते इस्लामी हिन्द राजस्थान के डॉक्टर इक़बाल सिद्दकी, नजमुद्दीन, क्रिश्चियन समाज के फादर विजय पाल, श्रमिक नेता हरकेश बुगालिया,मोहन लाल लाखीवाल, नागरिक अधिकारों से जुड़े आर सी शर्मा, अनिल गोस्वामी, किसान आंदोलन से जुड़े गिर्राज खंगारोत,सरोज चौधरी, पूर्व राज्य प्रशासनिक अधिकारी एन के खिंचा, पत्रकार व सामजिक कार्यकर्ता विष्णु शर्मा, सहित मौलाना हफीज मंजूर,नरेंद्र सिंह,भूरे सिंह शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन बसन्त हरियाणा ने किया।