जयपुर सी.पी.एम. प्रदेश कार्यालय बना पुलिस छावनी
राजस्थान सरकार ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मर्क्सवादी के जयपुर स्थित राज्य कार्यालय, मज़दूर किसान भवन को पुलिस के भारी बंदोबस्त से छावनी बना दिया है। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में पूरे राजस्थान से जयपुर आ रहे किसानों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर ही जगह जगह रोक दिया गया है । सरकार की इस कार्यवाही के विरुद्ध किसान राजमार्गों पर ही धरने पर बैठकर आम सभाएँ कर रहे हैं। पूरे राज्य में किसान इस दमन के विरूद्ध सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और किसान नेताओं अमराराम, पेमा राम, हेतराम बेनीवाल और अन्य को तुरंत रिहा करने की मांग कर रहे है। किसानों स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, किसानों का पूर्ण कर्जा माफ़ी , पेन्शन, सुरक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।जयपुर सहित, सभी राजमार्गों पर किसान जगह जगह धरनों पर बैठे है और राजस्थान विधानसभा को घेरने के अपने प्रस्तावित कार्यक्रम को यथावत रखते हुए संघर्ष कर रहे हैं।