अम्बेडकर के विचार के लिए लड़ रहे थे तीन मुस्लिम सांसद,दलित सांसद तमाशा देख रहे थे

-माजिद मजाज़

जब देश की सबसे बड़ी जनअदालत में आर्थिक आधार पर सवर्ण आरक्षण बिल लाकर बाबा साहेब के संविधान को खुला चैलेंज किया जा रहा था, बाबा साहेब अम्बेडकर की देश की सबसे बड़ी अदालत ‘संसद भवन’ में बेइज़्ज़ती की जा रही थी तो उस वक़्त मात्र तीन लोग जो भारतीय संविधान पे सच्ची आस्था रखते हैं उन तीनों ने इस संविधान विरोधी बिल के विरोध में जाकर वोटिंग किया।
इतिहास में एमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और इंडियन यूनीयन मुस्लिम लीग के ईटी बशीर मुहम्मद एवं पीके कुंजलकुट्टी में इनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा।

साथ ही साथ इतिहास में कलंक की तरह कांग्रेस,सपा,बसपा,राजद समेत उन तमाम दलों का नाम शामिल होगा, जिन लोगों ने आर्थिक आरक्षण बिल के पक्ष में वोटिंग किया है या इसका साथ दिया है।

समाजिक न्याय की राजनीति करने वाली पार्टियों का असल चरित्र सामने आ गया है, अब सपा,बसपा,राजद ये सब पार्टियाँ संसदीय प्रणाली में रहें या इनका वजूद मिट जाए तो इससे क्या फ़र्क़ पड़ने वाला? अगर आप इन लोगों को दलितों-पिछड़ों का हितैषी मानते हैं तो दिक्कत आप में है, किसी अच्छे डाक्टर से इलाज करवाओ अपना।

बेहतर है इस देश में भाजपा ही राज करे क्योंकि यही असल लोकतांत्रिक है जो अपने मुद्दों को लेकर कभी समझौता नहीं करती है। इस पार्टी के पास विचारधारा है और उस विचारधारा को लागू कराने को लेकर कटिबद्धता। बाक़ी सब फ्रॉड पार्टियाँ हैं, समाजवादी पार्टी तो सबसे बड़ी फ्रॉड।

 

“जनता स्टोर” के लेखक नवीन चौधरी के साथ ख़ास मुलाक़ात!
नवीन चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी में यह किताब राजस्थान यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति पर ही लिखी गई है। छात्र राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले और राजस्थान यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए लोगों को तो एक बार यह क़िताब जरूर पढ़नी चाहिए

सभी इस लिंक को शेयर करें।

 

 

16 thoughts on “अम्बेडकर के विचार के लिए लड़ रहे थे तीन मुस्लिम सांसद,दलित सांसद तमाशा देख रहे थे

  1. राजद ने लोकसभा एवं राज्य सभा में इसका विरोध किया है

  2. SC justice have given wrongly Judgement in the case of OBCs category people by forcefully applied Creamy Layer. Which was the blunder mistake done by the SC. Due to the same Modi Government’s provides the reservation to General category people on the basis of Income criteria.

  3. Kutte saale mp jo virodh bhi na kar sake .
    Kom k gaddar hein ye.
    Jo reservation category se chunav ladte hain aur virodh karne mein inki maa ben ek ho rahi hain.
    Mar jaao Kamino

  4. संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं सभी राजनीतिक दल सत्ता चाहते हैं सत्ता के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं जनता बेवकूफ बन रही हैं बीजेपी अपने मकसद में कामयाब हो रही हैं अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नही जब भारत मे नाममात्र का लोकतंत्र रह जायेगा

  5. भाई, जो भी ये लिखा वो गलत लिखा है
    राजद के पास 4 सांसद हैं लोक सभा में
    1. जय प्रकाश यादव
    2. बुलो मंडल
    3. शरफराज आलम
    4. पप्पू यादव
    पप्पू यादव को छोड़ कर सभी ने वोट किया इस बिल के विरोध में।
    रही बात पप्पू यादव का तो उससे राजद कोई लेना देना नहीं है 2015 से, उसका अपना पार्टी है

  6. और राजद का 5 MP है राज्यसभा में सब ने वोट किया है विरोध में ।।
    मनोज सर का speech सुनो भाई लोग

  7. जो भी ही हिंदुत्व को ललकारने का अंजाम बहुत बुरा होगा। किसी पैरवी कर रहे हो जो भारत के टुकड़े करना चाहता है।

  8. Dalit neta chor h apan Pate barta h br, ambetkar k sapono katm Kar dia sare dalit mp chor h , akburuddineen obice je ko Jay Bhim sir Jay Hind

  9. बिल्कुल सही कहा। इस वक्त देश के लोगो ने आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया और इसके नेता विजय मानकर का साथ देना चाहीये

  10. राजद ने जोर शोर से विरोध कीया है
    ये क्युं नहि बताते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *