राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल द्वारा चिकित्सक परामर्श में लगी लम्बी कतारों से निपटने की दृष्टि से बनाया गया एप्प विवादों के घेरे में है। एप्प में मरीज के नाम उम्र और अन्य जानकारियों के साथ एक कॉलम धर्म का भी रखा गया है,इसमें आपको अपनी अन्य जानकारियों के साथ अपना धर्म भी बताना होगा। इस कॉलम ने अस्पताल प्रशासन को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है कि मरीज का इलाज करने के लिए आखिर धर्म जानने की आवश्यकता क्यूँ आ पड़ी ?
अस्पताल अधीक्षक डी एस मीणा से इसे लेकर सवाल किया गया तो वो कहते हैं कि “किस धर्म में किस तरह की बीमारियां ज़्यादा होती हैं ये जानने के लिए एप्प में इस तरह की व्यवस्था रखी गयी है।हम अपनी प्रथमिकता मरीज का इलाज करना समझते हैं इसे इतना बड़ा इशू ना बनाया जाए।