30 मार्च यानी आज है राजस्थान दिवस लेकिन क्या आप जानते हैं ये मनाया क्यूँ जाता है!

राजस्थान
आज के ही दिन1948 में राजस्थान एकीकरण के चौथे चरण में वृहत् राजस्थान का का स्वरुप अस्तित्व में आया था और जिसके कारण ही30 मार्च को राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
18 मार्च को राजपूताना का एकीकरण शुरू हुआ था जो सात चरणों में 1 नवंबर 1956 को पूर्ण हुआ और वर्तमान राजस्थान का निर्माण हुआ ।
राजस्थान के बारे में कई अद्भुत चीजे हैं-
:-राजस्थान को वीरों की भूमि कहा जाता है , और देश सेवा का जज्बा यहां हर युवा के मन में होता है ।
:-इतिहास यहां के वीरों की गाथाओं से भरा पड़ा है ,आज भी सेना में राजस्थान विशेषकर शेखावाटी के युवा सर्वाधिक संख्या में हैं।
सर्वाधिक शहीद और बहादुरी के मैडल लाने वाले ईसी धरा के हैं ।
:- व्यापार के मामले में भी राजस्थान के लोग अग्रणी है और भारत के बड़े बड़े व्यापारिक घरानों की जन्मभूमि राजस्थान, जैसे टाटा, बिड़ला,मित्तल, डालमिया
:- हिंदुस्तान की 10% जमीन राजस्थान में हैं लेकिन यहां पानी सिर्फ 1% है , लेकिन गर्मी के मौसम में आपको पीने के लिए ठण्डे पानी की प्याऊ लगभग हर जगह मिलेगी ।
:-पर्यटन में राजस्थान अग्रणी राज्य है , यहां के किलों, हवेलियो, बावड़ियों, चित्रों, मूर्तियो को देखने के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक यहां खिंचे चले आते हैं ।
:- साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए भी राजस्थान एक मिसाल हैं , यहां अजमेर में ख्वाजा की दरगाह हैं तो पुष्कर में ब्रह्मा जी विराजते हैं ।
:- ये कृष्ण की दीवानी मीरा बाई की धरा है तो स्वामिभक्ति की मिसाल पन्नाधाय भी इसी धरा की है ।
:- ये रंग बिरंगी संस्कृतियों के मेल की धरा हैं ।
:- ये हमारा राजस्थान है जहां हमसब मिलकर आपसी भाईचारे और शांति से रहते आए हैं ।
लेकिन पिछले कुछ अरसे में राजस्थान की इस धरा पर कुछ स्वार्थी लोग ने बदनामी के दाग भी लगाए हैं
राजसमंद में इंसान को जला देने जैसे घटना का वायरल वीडियो हो या जोधपुर में उसी अपराधी का झांकी के द्वारा महिमा मंडन हो,ये राजस्थान की संस्कृति नहीं है ।
बच्चियों को कोख में मारने जैसे कार्य से भी ये धरा लज्जित हुई है ।
आज हमें सोचना होगा कि हमारा राजस्थान किस बात के लिए आगे जाना जाए ?
आप सबको राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *