इस तस्वीर में अमृत अपने दोस्त याक़ूब की गोद मे बेहोशी के आलम में है ।
बात दरअसल ये है कि अमृत और याक़ूब गुजरात मे कपड़े की मील में काम करते हैं। लॉकडाउन में दोनों वहां से निकल कर अपने शहर कानपुर एक ट्रक में बैठकर जा रहे थे।
अमृत की अचानक ट्रक में तबियत खराब हो गई उसको बुखार हो गया और उल्टी होने लगी। ट्रक सवारियोँ से खचाखच भरा हुआ था। ट्रक में बैठे यात्रियों ने शोर मचाया की अमृत को ट्रक से उतारो इसे ‘कोरोना’ है।
ट्रक वाले ने जब अमृत को ट्रक से उतारा तो याक़ूब ने कहा मेरे दोस्त को अकेले नही छोड़ सकता मुझे भी उतार दो। आखिरकार दोनों को ट्रक से उतार दिया जाता है।
याक़ूब अमृत के सर को अपनी गोद में रखता है उसे पानी पिलाकर होश में लाने की कोशिश करता है लेकिन कामयाबी नही मिलती। याक़ूब अमृत को लेकर किसी तरह अस्पताल पहुँचता है जहाँ कुछ घण्टो के बाद अमृत की मौत हो जाती है।
ईश्वर करे कोरोना जल्द से जल्द खत्म हो लेकिन मोहब्बत की ऐसी दास्तान कभी खत्म ना हो।
इंसानियत ज़िंदाबाद नेक दोस्ती ज़िंदाबाद
– मोहम्मद हाशिम