सवाई माधोपुर जिले के एक गांव में गांव वालों ने मानवता की शानदार मिसाल पेश की है।
गांव में मुस्लिम व्यक्ति के शव को हिन्दूओ ने कंधा देकर कब्रिस्तान पंहुचाया। साथ ही मृत व्यक्ति के परिवार को गांव वालों ने खाना बनाकर भी खिलाया ।
वज़ीरपुर के खंडीप गांव में एक मुस्लिम शख़्स जमील पुत्र मलंग फ़कीर का देहांत हो गया। गांव में एक ही मुस्लिम घर होने की वजह से गांव वालों ने मृतक के शव को कब्रिस्तान पहुंचाने व उनके परिवार को भोजन की व्यवस्था करने में पूरा सहयोग किया।
व्यवस्था करने वालों में मेघसिंह मीणा, धनसिंह मीना, रामहरि मीना, प्रेम सिंह मीना, भगवान सिंह जोगी, जीतेन्द्र सैन, लाला सैन आदि लोग थे।
ऐसे दौर में इस तरह की खबरे आती है तो लगता है देश मे ऐसे कई लोग रहते हैं जिनके अंदर मानवता, प्रेम व सौहार्द ज़िंदा है। सबको चाहिए कि ऐसी विकट परिस्तिथियों में इसी तरह का व्यवहार करें।
– मोहम्मद हाशिम