CAA NRC NPR के ख़िलाफ़ देश भर में शाहीन बाग़ की तर्ज़ पर अनिश्चितकालीन धरने चल रहे हैं!
कोलकाता के पार्क सर्कस मैदान में चल रहे धरने में आज एक महिला प्रदर्शनकारी की मौत हो गयी!
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मृतका 57 वर्षीय समीदा ख़ातून हैं जिनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है!
धरने को संचालित करने वाली नौशीन बाबा ख़ान ने बताया कि “समीदा खातून विरोध में एक नियमित चेहरा थीं और उन्हें अस्थमा की शिकायत थी! कल शाम वह मेरे पास आईं कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है!
हम उन्हें तुरंत चित्तरंजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसे कार्डियक अरेस्ट हुआ है। बाद में हम उन्हें इस्लामिया अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने इनको मृत घोषित कर दिया”
रिपोर्ट के अनुसार सीएए और एनआरसी के विरोध में 60 से अधिक मुस्लिम महिलाएं कोलकाता के पार्क सर्कस मैदान में अनिश्चितकाल धरने पर बैठी हैं!
CAA के विरोध में पूरे देश में चल रहे अनिश्चितकालीन सत्याग्रह चल रहे हैं इन धरनों में समीदा ख़ातून पहली सत्याग्रही हैं जिनकी मौत हुई है!