राजस्थान

जानिए कौन है राजस्थान भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़

By Raheem Khan

July 26, 2024

बीजेपी में कुछ भी संभव है, जिस शख्स को बीते साल विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया, उसे आज बीजेपी ने राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया. चित्तौड़गढ़ लोकसभा से सांसद सीपी जोशी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफे के बाद भाजपा ने राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।

हालांकि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के इस्तीफे के बाद सुबह से ये माना जा रहा था कि कोई ओबीसी चेहरा ही जगह लेगा, वजह हालिया लोकसभा चुनाव का झटका और आने वाले उपचुनाव और तीसरा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा ब्राह्मण चेहरा। लोकसभा चुनाव में राजस्थान से 11 सीट हारने के बाद प्रदेश अध्यक्ष या मुख्यमंत्री बदलने की सुगबुगाहट कई दिनों से चल रही थी। प्रदेश अध्यक्ष बदलने की एक वजह मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दोनों का ब्राह्मण समुदाय से होना भी माना जा रहा है।

मदन राठौड़ पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से 2 बार विधायक रहे हैं. राठौड़ पिछली बीजेपी सरकार में सरकारी उप मुख्य सचेतक थे.

2023 के विधानसभा चुनाव में वह टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो नाराज होकर निर्दलीय नामांकन भी भरा था, हालांकि बाद में पर्चा वापस ले लिया था. कहा जाता है कि पीएम मोदी का फोन आने के बाद उन्होंने पर्चा वापस ले लिया था। शायद इसीलिए उसके बाद भाजपा ने मदन राठौड़ को राज्यसभा सांसद भी बना दिया। बताया जाता है कि पीएम मोदी से मदन राठौड़ की नजदीकियां है।

(फोटो इस साल राज्यसभा सांसद बने तब की है)