राजस्थान

कोटा : वेलफेयर पार्टी ने किया पेट्रोल डीज़ल की बढी़ की़मतों के विरोध में प्रदर्शन !

By janamanas

June 25, 2020

वेलफे़यर पार्टी ऑफ़ इंडिया कोटा इकाई की ओर से केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीज़ल की की़मतों में निरंतर वृद्धि के विरोध में आज छावनी चौपाटी पर विरोध प्रदर्शन किया गया ।

वेलफे़यर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध में मोपेड को कंधे पर घुमाकर जुलूस निकाला ।

जि़लाध्यक्ष आसिफ़ हुसैन ने बताया कि एक तरफ़ जहां देशवासी कोरोना से जंग के दौरान जहां निरंतर लाॅक डाउन एंव कर्फ्यू के कारण आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं!

वहीं मोदी सरकार 17 दिनों से लगातार पेट्रोल एंव डीज़ल के दामों मे वृद्धि कर के परेशान जनता पर अतिरिक्त भार डाल रही है ।

महासचिव मुहम्मद खा़लिद ने कहा कि कच्चे तेल की की़मतें निम्नतम स्तर पर होने के बावजूद केन्द्र एंव राज्य सरकारों द्वारा पेट्रोल डीज़ल की की़मतें बढा़ना जनता पर अत्याचार है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता ।

वेलफे़यर पार्टी की ओर से देश भर में इसके खिलाफ़ सांकेतिक प्रदर्शन कर के केंद्र और राज्य सरकारों से पेट्रोल एंव डीज़ल की बढी़ हुई की़मतों को वापस लेने की मांग की जा रही है । कोटा में प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर सांकेतिक विरोध जताया !