UPSC की 2018 का परिणाम घोषित हो गया है उत्तर लगभग 759 उत्तर परीक्षार्थियों नेपरीक्षा पास की है.
जयपुर के रहने वाले कनिष्क कटारिया ने प्रथम ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है! दूसरी रैंक अक्षय जैन और तीसरी रैंक जुनैद अहमद ने प्राप्त की है.
कनिष्क कटारिया जयपुर के रहने वाले हैं! उनके पिता सांवरमल वर्मा भी IAS हैं.कनिष्क वर्तमान में डाटा वैज्ञानिक के तौर पर काम कर रहे हैं.
कनिष्का कटारिया ने हैं IIT बॉम्बे से बीटेक किया है. UPSC में उनका वैकल्पिक विषय गणित था.
देशमुख ने ऑल इंडिया रैंक पाँचवीं प्राप्त की है परंतु वो महिलाओं में उन्होंने प्रथम रेंक हासिल की है!
जुनैद अहमद बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं