राजस्थान के आदिवासी क्षेत्रो पर खासा प्रभाव रखने वाली गुजरात के विधायक व आदिवासी नेता छोटूभाई बसावा की पार्टी के राजस्थान अध्यक्ष डा.वेलाराम घोघरा ने आरक्षित सीट बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से कांतिलाल रोत व जोधपुर सीट से अमरसिंह कालूंदा को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है।
राजस्थान के विधानसभा चुनाव-2018 मे पहली दफा चुनाव मे उतरी भारतीय ट्राईबल पार्टी (बीटीपी) के दो उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधायक बन पाये थे। बीटीपी ने पहले बांसवाड़ा, उदयपुर व चित्तौड़गढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। लेकिन जोधपुर मे वैभव गसलोत के सामने अपना उम्मीदवार अचानक उतार कर कांग्रेस पर दवाब बनाने की कोशिश की है।
हालांकि दो विधायकों वाली बीटीपी लोकसभा चुनाव मे कोई खास करिश्मा कर पाये यह तो लगता नही, लेकिन आदिवासी मतदाताओं पर मजबूत पकड़ के कारण इसके उम्मीदवार अच्छे खासे मत जरूर अपनी तरफ खींच सकते है। जिसका खामियाजा कांग्रेस को ही उठा ना पड़ेगा।
कुल मिलाकर यह है कि बीटीपी के राजस्थान मे दो लोकसभा उम्मीदवारो की घोषणा के बाद आरक्षित सीट उदयपुर व जनरल सीट चित्तौड़गढ़ लोकसभा से उम्मीदवारो की घोषणा का इंतजार है। देखते है कि बीटीपी उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र मे कितने मत लेकर कांग्रेस को नूकसान पहुंचाते है।
-अशफ़ाक़ कायमखानी
(लेखक एक राजनीतिक विश्लेषक है)